नक्सल प्रभावित गारू एवं सरयू प्रखंड के बीडीओ सीओ एवं शिक्षा विभाग के पद महीनों से रिक्त, कार्य प्रभावित

संवाददाता

गारू/लातेहार: जिले के नक्सल प्रभावित गारू एवं सरयू प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं शिक्षा विभाग समेत कई महत्वपूर्ण पद महीनों से खाली पड़ा है, इससे दोनों प्रखंड मे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. गारू व सरयू प्रखंड में बीडीओ, सीओ, बीसीओ, बीईओ का पद रिक्त है, गारू प्रखंड के सीओ शंभू राम का गढवा जिले मझिआव स्थानांतरण होने के कारण खाली है. इस पद पर सरकार ने किसी का स्थाई पदस्थापन नही किया है. हालांकि महुआडांड़ सीओ संतोष कुमार बैठा को अतिरिक्त प्रभार के साथ गारू बीडीओ तथा सीओ का पदभार सौंपा गया था. बताते चलें कि संतोष कुमार बैठा का सेहत असहज होने के कारण महुआडांड़ बीडीओ अमरेन डांग को अतिरिक्त प्रभार लेना पड़ा है. विदित हो की गारू मे बीडीओ प्रताप टोप्पो ने आकस्मिक निधन के बाद यह पद रिक्त है. इधर शिक्षा विभाग की सभी महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं इससे शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है. गारू मे शिक्षा विभाग के बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, एकाउंटेंट, कंम्प्यूटर ऑपरेटर का पद छः महीने से अधिक समय से रिक्त है. गारू बीईईओ का अतिरिक्त प्रभार महुआडाड़ बीईईओ घनश्याम चौबे को मिला है. एकाउंटेंट का प्रभार महुआडाड़ के एकाउंटेंट रामरसद राम को, एवं बीपीओ का प्रभार मनिका प्रखंड के बीपीओ मनीष प्रधान को सौपी गयी है. गारू के बीआरपी सह बीपीओ विकास कुमार का पदस्थापन भी एक बर्ष पुर्व मनिका प्रखंड मे कर दिया गया था.

Related posts