जमशेदपुर पश्चिम में सिलेंडर ही कमल हैः सरयू राय

 

जमशेदपुर:  जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए उम्मीदवार श्री सरयू राय ने शुक्रवार को शिवलाल, ग्वाला बस्ती, झाबरी बस्ती, विजया हेरिटेज सोसाइटी, कुंवर बस्ती, दाईगुट्टू, गणेश अखाड़ा, नेहरू मैदान आदि इलाकों में जनसंपर्क किया. उन्होंने उक्त स्थानों पर अपने संबोधन में लोगों से कहा कि जमशेदपुर पश्चिम में गैस सिलिंडर छाप ही कमल फूल छाप है और कमल फूल छाप ही गैस सिलेंडर छाप है. किसी किस्म के भ्रम में नहीं पड़ना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सिलेंडर छाप पर ही मुहर मारें ताकि पेयजल, बिजली की समस्या दूर हो सके और कई इलाकों में व्याप्त गुंडई के माहौल को खत्म किया जा सके.

Related posts