एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को नुकसान पहुंचाने के लिए रची गई थी साजिश

 

कदमा में भाजपाइयों ने पकड़ा फर्जी प्रचार वाहन, किया थाने के सुपुर्द

 

जमशेदपुर : शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी के लिए जोर शोर से वाहनों द्वारा प्रचार में लगी हुई है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर एक प्रचार वाहन संख्या जेएच 05 डीएस – 1176 को भाजपाइयों ने कदमा थाना अंतर्गत रानी कुदर हिंद क्लब के पास शक के आधार पर पकड़ा। इस दौरान उन्होंने देखा कि प्रचार वाहन में न ही कोई चुनाव चिन्ह है और न ही प्रत्याशी का पूरा नाम ही अंकित है। वहीं प्रचार वाहन पर बड़े बड़े अक्षरों में “सरयू चाचा को इवीएम के 27 नंबर पर बटन दबाकर विजयी बनाने की बात लिखी है।” और तो और वाहन में जो पोस्टर लगाया गया है उसका रंग भी एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के बैनर से मेल खा रहा था। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, इस वाहन को आज ही धातकीडीह मेन रोड स्थित तारापोर स्कूल के पीछे ही तैयार कर प्रचार के लिए निकाला गया है। साथ ही और दो वाहन भी तैयार किए जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर भाजपा कदमा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, विधायक सरयू राय के सचिव रिक्की केसरी, विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। मगर थाने के एसआई अंकु कुमार और सुनील कुमार दास ने दल बल के साथ किसी तरह मामले को संभाला। साथ ही वाहन को जब्त करते हुए चालक और खलासी को हिरासत में लेकर थाने चली गई। मामले में बताया जा रहा है कि उक्त वाहन जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू निशाद का है और इसके लिए उन्होंने वाहन अनुमति का पत्र भी लगा रखा था। उन्होंने कुल तीन वाहनों की अनुमति प्रचार के लिए ली है। अब सवाल यह है कि बिना चुनाव चिन्ह के वाहन पर सिर्फ सरयू चाचा अंकित करने के पीछे कोई बड़ी साजिश है? या फिर जनता को दिग्भ्रमित कर एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया था? अगर यह साजिश है तो इसके पीछे कौन है? ऐसे कई सवाल हैं जो जनता जानना चाह रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Related posts