जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस लोगों से संपर्क में लगे रहे। इस दौरान उन्होंने बूथ प्रभारियों और चूल्हा प्रमुख से संवाद स्थापित कर चुनावी रणनीति तैयार कर सभी को अपने-अपने बूथ जितने का संकल्प दिलाते हुए एनडीए को मजबूत करने का दावा भी किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है, यह चुनाव में देखने को मिल रहा है। एक तरफ आजसू पार्टी के लोग चूल्हा प्रमुख को चूल्हा दीदी और सहिया सेविका दीदी या बहन कहकर उनके अधिकार और सम्मान की बात करते है। वहीं दूसरी तरफ लोग महिलाओं के चरित्र हरण करने में मशगूल है। आजसू पार्टी युवाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर उसके लिए हर संभव प्रयास के रही है। पर वर्तमान सरकार युवाओं से मुर्गी पालन जैसे धंधा कराकर रोजगार के नाम पर कलंकित करते है। इसी तरह क्षेत्र के अधिकतर माताएं बहने विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के साथ साथ सरकारी सुविधा से वंचित हो गई है। लेकिन मईया योजना के नाम का प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपया लगाकर जनता के पैसे का चुना लगाया जा रहा है।
उन्होंने सभी बूथ प्रभारियों से कहा कि आप अपना बूथ जीतिए, पार्टी चुनाव जीतेगी और आपकी जीत इस राज्य की दशा और दिशा तय करेगी। एक शिक्षित और समझदार प्रत्यासी जो इस राज्य के किसी विभाग का दायित्व निभाएंगे तो दूसरी तरफ ऐसे प्रत्यासी है जो जमीन की दलाली, शराब और जुआ अड्डा से मोटी पैसा वसूल करती है। युवाओं का नशेड़ी बनाकर उन्हें इस्तेमाल करता है और क्षेत्र में जात पात उंच नीच कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करता है। लेकिन जुगसलाई विधानसभा की जनता नासमझ नहीं है। बल्कि अपने सूझ बुझ से इस क्षेत्र में मतदान करेगी। मेरी जीत सुनिश्चित है और मेरा जीत इस जुगसलाई विधानसभा में एक नया इतिहास रचेगा। उन्होंने
जुगसलाई को एक नया संदेश देते हुए निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव हो ऐसी व्यवस्था जिला प्रशासन के साथ चुनाव आयोग को करना चाहिए। ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो।