कतरास: निचितपुर सिंह बस्ती निवासी मनोज कुमार तूरी की पुत्री नेहा कुमारी (22 वर्ष) का क्षतविक्षत शव मिलने से पूरे कोयलांचल में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इधर जनशक्ति दल के सुप्रीमो सह बाघमारा विधनसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सुरज महतो ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने शनिवार 16 मार्च को मृतका नेहा कुमारी के माता-पिता से मुलाकात की। श्री महतो उनके आवास निचीतपुर सिंह बस्ती पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने घटना पर संदेह जताया है। श्री महतो ने पुलिस प्रशासन से घटना का शीघ्र उद्भेदन की मांग की है। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा है कि मृतका नेहा कुमारी को इंसाफ दिलाने के लिए जनशक्ति दल पीड़ित परिवार के साथ हर समय खड़ा है।
दूसरी ओर तेलमोचो निवासी जनशक्ति दल के कार्यकर्ता विक्रम झा के माता जी जो बीमार चल रहे हैं उनका हाल-चाल लेने बोकारो सेक्टर 4 अस्पताल पहुंचे जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो एवं उनके माताजी के स्वास्थ्य के लिए कामना किये.