15 लाख की लागत से नए हॉल का होगा निर्माण, विधायक सरयू राय ने किया शिलान्यास

 

जमशेदपुर : पूर्वी विधायक सरयू राय ने सोमवार गोलमुरी टिनप्लेट स्थित आंध्रा मध्य विद्यालय में हॉल निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसका निर्माण विधायक निधि के लगभग 15 लाख रुपए की लागत से पूरी होगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा और स्कूल को उसका हॉल भी मिल जाएगा। इस दौरान आंध्रा क्लब के सचिव शिवा राजू ने बताया कि यह स्कूल 12 अक्टूबर 1965 से चल रहा है। आज से 32 साल पहले हॉल निर्माण के लिए दीवार खड़ी करने का काम शुरु किया गया था। मगर बाद में निर्माण कार्य रुक गया। क्योंकि बजट खत्म हो गया था। उन्होंने इसपर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक सरयू राय के कर कमलों द्वारा आज हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां 200 से ज्यादा बच्चे हैं। स्कूल अर्द्ध सरकारी है। उम्मीद है कि जल्द भी भवन बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में कक्षा 7 तक के बच्चे पढ़ते हैं। वहीं बच्चों को ड्रेस और दोपहर का भोजन सरकारी खर्चे पर मिलता है।इस अवसर पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह, आंध्रा क्लब के अध्यक्ष वी. नाग राजू, सचिव शिवा राजू, सदस्य रमेश राव, बाबू राव, अप्पा राव, गोपी, शंकर राजू, गोपाल, बाबू राव, विजय कुमार, भाजमो गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, चन्द्र शेखर राव, अमित शर्मा, शमशाद खान, अनिकेत, सुशील, के विनीत, यासिर, फरहान और सोएब समेत अन्य भी उपस्थित रहे।

Related posts