कतरास: राम कनाली ओ,पी, के नए थाना प्रभारी मंगल प्रशाद कुजूर जी से औपचारिक मुलाकात जनशक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो ने औपचारिक मुलाक़ात कर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया एवं सभी पदाधिकारियों से मिलकर बधाई दी. साथ ही एक दूसरे से परिचय करते हुए क्षेत्र के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. तथा थाना प्रभारी ने संगठन के कार्यों की काफी प्रशंसा की एवं समाज हित के कार्यों में प्रशासन हमेशा संगठन का सहयोग कर सकारात्मक दृष्टिकोण से काम करेगी ऐसा आश्वासन दिया.
रामकनाली ओ.पी.के नए थाना प्रभारी से जनशक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो ने की औपचारिक मुलाकात
