टंडवा: चतरा लोकसभा के सांसद के दो उम्मीदवार शुक्रवार को चतरा मे अपना नामांकन करेंगे। इसमे भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिह और निर्दलीय डा अभिषेक कुमार शामिल है। भाजपा उम्मीदवार के पक्ष पे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, राज्यसभा सासद आदित्य साहू, सिमरिया विधायक किशुन दास के अलावे और कये बडे चेहरे शामिल रहेगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष संजीव पांडेय ने बताया कि नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। भाजपा नेताओ की माने तो चालीस हजार समर्थक अपने उम्मीदवार के पक्ष मे चतरा जायेगे।
दो उम्मीदवार आज करेंगे आज नामांकन
