आसान नहीं सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का धरातल पर संचालन

योजनाएं धरातल पर हों एवं लोगों को मिले उनका अधिक से अधिक लाभ इसके लिए हैं प्रयत्नशील- प्रशिक्षु आईएएस

मो. ओबैदुल्लाह शम्सी

 

गिरिडीह:-एक वर्ष के विशेष प्रशिक्षण के क्रम में प्रखंड स्तर पर होने वाले विकास के कार्यों को जानने, समझने और परखने के लिए कुछ समय के लिए बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं एमओ आदि का स्वतंत्र प्रभार दिया जाता है जिसके द्वारा प्रखंड स्तरीय विकास के कार्यों से अवगत होने एवं उन्हें समझने का मौका और अनुभव मिलता है। सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना आसान काम नहीं है। इसे काफी अच्छी तरह से समझने की आवश्यकता है। भविष्य में मुझे जो उत्तरदायित्व मिलेगा उसके उचित निर्वहन के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। मैं हर संभव प्रयास कर रही हूं कि इन सभी चीजों को बेहतर से बेहतर ढंग से कर सकुं।

उपरोक्त बातें प्रशिक्षु आईएएस दिपेश कुमारी ने कहीं। वे विगत 8 जनवरी से प्रखंड कार्यालय गाण्डेय में बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं एमओ के प्रभार पर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बतौर बीडीओ अबुआ आवास योजना का लाभ सत्यापन एवं निरीक्षण के उपरांत सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। बतौर सीओ आनलाइन पंजी निर्गत और दाखिल खारिज जैसे मामले आ रहे हैं। सीडीपीओ के तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है साथ ही संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। सभी केन्द्र ठीक समय पर खुले, बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं साफ-सुथरा भोजन मिलना सुनिश्चित हो इसके लिए भी निर्देश दिया गया है।

बतौर एमओ अनाज गोदाम का निरीक्षण किया, वहां पर अनाज ठीक ढंग से रखा जाए ताकि वह खराब न हो, वहां पर प्रतिनियुक्त लोगों को सही समय एवं सही माप के साथ डीलरों को अनाज दिए जाने को कहा गया है। डीलरों के साथ एक बैठक कर उन्हें भी समय पर उक्त अनाज को कार्डधारियों के बीच वितरित करने के लिए निर्देश दिया गया है।

विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मुद्रा मोचन से संबंधित शिकायतों के विषय में उन्होंने कहा कि अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है यदि ऐसा कोई मामला आएगा तो उसके विरुद्ध तर्कसंगत कार्रवाई की जाएगी।

Related posts