टंडवा: विधायक किसुन दास के पहल पर चतरा जिला भाजयुमो की एक टोली दिल्ली के नार्थ ईस्ट फेस्टिवल 2023 में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम न्यू दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में माई होम इंडिया के संस्थापक सह भाजपा राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में चतरा जिले के युवाओं की टोली ने विधायक किशुन कुमार दास के सौजन्य से भाग लिया। जिले से आये युवाओं का नेतृत्व भाजयुमो नेता सुमन सौरभ ने किया। कार्यक्रम में उत्तर पूर्व की संस्कृति को प्रस्तुत किया गया जिसका आनंद सभी युवाओं ने लिया एवं उत्तर पूर्व की संस्कृति को समझने की कोशिश किया।
युवाओं की टोली में भाग लेने वाले विकास कुमार मालाकार, पंकज राज, जितेन्द्र पांडे, खगेश्वर साहू ,दिनेश गोप, राजा मालाकार, विकाश रविदास, संजीव मिश्रा, विपिन रजक, संदीप सिंह, संतोष राम, बबलू गुप्ता, मनीष सिंह, गणेश सिंह, बादल सिंह, कुंदन रविदास, धीरज अग्रवाल, रवि सिंह एवं अन्य युवा शामिल हुए। फोटो