खलारी: नीलांबर पीतांबर जन कल्याण समिति के तत्वावधान में वीर शहीद नीलांबर पीतांबर शाही भोगता की जयंती विश्रामपुर पंचायत के बड़कीटॉड में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार तथा विशिष्ट अतिथि केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, खरवार भोगता समाज विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी,केंद्रीय सलाहकार झलकु गंझू,मुखिया दीपमाला कुमारी, मुखिया पुतुल देवी,केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, बुढ़मू जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू ,सुनील कुमार सिंह,रामचन्द्र उरांव उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिगन सिंह भोगता तथा संचालन अमृत भोगता एव रामलखन गंझू ने किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।उसके बाद मुख्य अतिथि का बुके देकर एव पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में नीलांबर पीतांबर का अहम योगदान रहा है।महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में नीलांबर पीतांबर दोनो भाईयों ने अंग्रेजो के दांत खट्टे करने का काम किया।हम सभी को नीलांबर पीतांबर के आदर्शों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।वही केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू ने कहा कि जनजाति समाज के सभी महापुरुषो ने देश की आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी।हमे महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने और उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है।केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा दोनो महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।जयंती समारोह में नागपुरी कलाकार एव स्थानिय बच्चियों के द्वारा गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया।धन्यवाद ज्ञापन जगरनाथ महतो ने किया।इस मौके पर मुखिया पुष्पा खलखो,तेजी किस्पोट्टा, मो जुल्फान अंसारी,अनिता गंझू,सुनीता देवी, रंथू उरांव,विश्वनाथ गंझु, जालिम सिंह,विनय ख़लखो,नरेश गंझू,जगरनाथ महतो,प्रेम गंझू,अनिल पासवान,देवपाल मुंडा,कन्हाई पासी,अशोक राम,सरबजीत गंझू,मधु गंझू,बुल्ला गंझु,प्रभाकर गंझू,सत्यनारायण गंझू, प्रकाश गंझू,मनोज गंझू,शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू,दामोदर गंझु, भोला गंझू,गुडू, भरत गंझु,सोहराई गंझू, राजेंद्र उरांव,जगदीश गंझू,राहुल गंझू, बालेश्वर गंझु, बिगना गंझू,अर्जुन गंझू, अनिल गंझू,अरविंद सिंह,बंधन गंझु,धर्मराज गंझु,गोविंद भोगता, अनिकेत गंझू,सिद्धार्थ भोगता,जीतन गंझू, शभुनाथ गंझु ,सोमर गंझू,प्रेम गंझू सहित विभिन्न गाँव से आये सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...