एनटीपीसी ने प्रभावित गांवों के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट का किया शुभारंभ 

टंडवा: एनटीपीसी नोर्थ कर्णपुरा ने प्रभावित गांवो मे नि:शुल्क मेडिकल सेवा देने के लिये एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। ताकी परियोजना के प्रभावित गाँवों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए मिल सके। सीजीएम एस के पान्डा ने इस वाहन को रवाना किया। कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत तीन साल के लिए छः गांवों की सेवा करेगा। जो मृत्यु दर को कम करने , मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेगा।

 

उद्घाटन समारोह में स्वप्नेन्दु कुमार पांडा (सीजीएम-एनकेएसटीपीपी) और अजय कुमार शुक्ला (सीजीएम-ओ एंड एम) अधिकारी शामिल थे। डॉ शिप्रा रानी (सीएमओ-एनकेएसटीपीपी) और नार्थ कर्णपुरा के समर्पित चिकित्सा टीम ने एमएमयू के कार्यान्वयन के लिए एचआई प्राइड हेल्थकेयर एम्बुलेंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ साझेदारी की।

 

एमएमयू गांवों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, उच्चतर चिकित्सा सेवाओं के लिए रेफरल संबंध, और साक्षरता कार्यक्रमों का संचालन करेगा। फोटो- गावो के लिये रवाना करते सीजीएम

Related posts