टंडवा: बिनय कुमार सिन्हा- देश की महारत्नम कंपनी एनटीपीसी के कर्णपुरा पावर प्लांट मे आग कैसे लगी इस पर अधिकारी गहन जांच पडताल कर रहे है। पर प्रथम दृष्टया जो संभावना को बल दे रहा है उसमे सिगरेट या बीडी पीने की चाहत ने प्लांट बना रही है बीएचईएल कंपनी के लगभग 30 करोड़ का नुकसान पहूचाया है। ऐसी संकेत दिल्ली से जांच मे आये अधिकारी दे रहे है। लोगो का मानना है कि प्लांट मे लगभग दो हजार से अधिक कामगार काम करते है। संभावना है कि कोई वर्कर बीडी या सिगरेट पीने के बाद भेल कंपनी के स्टाक यार्ड के आसपास फैले सूखे घास-फूस मे बीडी फेक दिया होगा। जिसके कारण चिंगारी शोला मे तब्दील हो गयी। जानकारो की माने तो सूखे घास-फूस से ही आग की लपटे स्टाक यार्ड मे पसरा है। कुछ वर्करो का कहना है बीडी या सिगरेट का बल इस बात से भी मिल रहा है कि आग लगे स्टाक यार्ड के आसपास सरिया कटिंग या जोडाई का काम शुक्रवार को नही चल रहा था। इस मामले मे भेल कंपनी के डायरेक्टर तजिंदर गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हिन्दुस्तान के सवाल पर कहा कि एक्जेक्ट तो कुछ कहा नही जा सकता पर संभावना जरूर है कि बीडी के कारण आग ने विकराल रूप लिया। उन्होने कहा कि क्षति का आकलन चल रहा है पर संभव है कि 25 से 30 करोड का नुकसान हुआ होगा।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...