सिगरेट की कश ने भेल कंपनी को पहुंचाया 30 करोड़ का नुकसान 

टंडवा: बिनय कुमार सिन्हा- देश की महारत्नम कंपनी एनटीपीसी के कर्णपुरा पावर प्लांट मे आग कैसे लगी इस पर अधिकारी गहन जांच पडताल कर रहे है। पर प्रथम दृष्टया जो संभावना को बल दे रहा है उसमे सिगरेट या बीडी पीने की चाहत ने प्लांट बना रही है बीएचईएल कंपनी के लगभग 30 करोड़ का नुकसान पहूचाया है। ऐसी संकेत दिल्ली से जांच मे आये अधिकारी दे रहे है। लोगो का मानना है कि प्लांट मे लगभग दो हजार से अधिक कामगार काम करते है। संभावना है कि कोई वर्कर बीडी या सिगरेट पीने के बाद भेल कंपनी के स्टाक यार्ड के आसपास फैले सूखे घास-फूस मे बीडी फेक दिया होगा। जिसके कारण चिंगारी शोला मे तब्दील हो गयी। जानकारो की माने तो सूखे घास-फूस से ही आग की लपटे स्टाक यार्ड मे पसरा है। कुछ वर्करो का कहना है बीडी या सिगरेट का बल इस बात से भी मिल रहा है कि आग लगे स्टाक यार्ड के आसपास सरिया कटिंग या जोडाई का काम शुक्रवार को नही चल रहा था। इस मामले मे भेल कंपनी के डायरेक्टर तजिंदर गुप्ता ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हिन्दुस्तान के सवाल पर कहा कि एक्जेक्ट तो कुछ कहा नही जा सकता पर संभावना जरूर है कि बीडी के कारण आग ने विकराल रूप लिया। उन्होने कहा कि क्षति का आकलन चल रहा है पर संभव है कि 25 से 30 करोड का नुकसान हुआ होगा।

Related posts