बड़कागांव में एनटीपीसी ने मनाया खान सुरक्षा सप्ताह

आफताब अहमद ने की पंकरी बरवाडीह कोयला परियोजना का निरीक्षण

बड़कागांव : एनटीपीसी के पंकरी कोल परियोजना के तत्वाधान में इतीज कोयला खदान के पास 66वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. यह कार्यक्रम की शुरुआत 15 दिसंबर से शुरू की गई, जो 24 दिसंबर तक चलेगी. एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी, कामगार, वर्कर व मजदूर वर्ग उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.

खान सुरक्षा निदेशक, अफताब अहमद एवं उनकी टीम ने कोयला खदान का निरीक्षण किया. खान सुरक्षा निदेशक पहले पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सीकरी स्थित कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने सुरक्षा सप्ताह में हो रही गतिविधियों का जायजा लिया. एवं वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की. कार्यालय में सुरक्षा संबंधित विषयों पर चर्चा के बाद निदेशक एवं उनकी टीम पकरी बरवाडीह माइंस की पीट ऑफिस पहुंचे. जहां उनका औपचारिक स्वागत पगड़ी पहना कर परंपरागत संथाली नृत्य के साथ किया गया. औपचारिक स्वागत के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया एवं जानकारियां ली. तत्पश्चात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलवाई. इसके बाद इतीज स्थित कोयला खदान के कार्यक्रम में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे नाटक एवं अन्य नृत्य, संगीत सुरक्षा संदेश को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया की सुरक्षा हमारे पहली प्राथमिकता है भले ही उत्पादन कम हो जाए या कुछ भी हो जाए लेकिन हम सुरक्षा से कभी भी समझौता नहीं करते हैं. अधिकारियों ने परियोजना में दुर्घटना रहित माहौल पर जोर देते हुए कहा की हम “नियर मिस” पर बल दे रहे हैं. जिससे आगे सीख लेते हुए दुर्घटनाओं से बचा जा सके. मुख्य अतिथि अफताब अहमद ने पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की सुरक्षा संबंधित कदमों की प्रशंसा की और कहा की सुरक्षा संबंधित स्टॉल्स लगाना और लोगों को साधारण भाषा में इसकी जानकारी देना पकरी बरवाडीह की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने इस मौके पर संगीत नृत्य एवं नाटक की भी प्रशंसा की.

मौके पर डीएमएस आफताब, आई एस ओ अशोक कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर सदल सत्यनारायण, माइनिंग प्रबंधक सत्यनारायण कुमार, अजय कुमार सिंह, सतीश कुमार, छोटे लाल भगत, शशि भूषण तिवारी, सुजीत कुमार, दिलीप ठाकुर, मोहम्मद तनवीर आलम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Related posts