टंडवा : एनटीपीसी कर्णपुरा ने सोमवार को एस.एस + 2 हाई स्कूल,टंडवा को 4 कंप्यूटर सेट देकर छात्र छात्राओ के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया है। यह पहल छात्रों के बीच शैक्षिक संसाधनों को मजबूत करने और प्रौद्योगिकी के ज्ञान को बढ़ाने का उद्देश्य रखती है।
आधुनिक प्रौद्योगिकी का पहुंचना सुनिश्चित करके, एनटीपीसी कर्णपुरा क्षेत्र में शैक्षिक संभावनाओं को समृद्ध करता है। यह स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार को दिये गये। फोटो -कम्प्यूटर सेट लेते प्रिंसिपल