जमशेदपुर : बीते दिनों गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में मानेसर के यास्कावा कंपनी द्वारा कैंपस सलेक्शन किया गया। इस दौरान सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गई। साथ ही छात्रों के व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता को भी परखा गया। जिसके बाद फाइनल सलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद हुआ। जिसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौरवांवित किया। वहीं कंपनी यास्कावा द्वारा 4 छात्रों अनुभव कुमार सिंह, एन रोहित, राहुल कुमार और राहुल भुई को 4.20 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। सभी चयनित छात्र फाइनल इयर डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के है। कैंपस सलेक्शन में संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग भी किया। वहीं प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं भी दी। इसी तरह उप प्राचार्य रमेश राय, पंकज कुमार गुप्ता, दीपक सरकार, पी मंजूला और उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एनटीटीएफ के 4 छात्रों को यास्कावा कंपनी ने 4.20 लाख पैकेज पर किया लॉक
