ओबीसी एकता मंच के तत्वाधान में अंबेडकर पार्क डकरा में ज्ञान दीपदान उत्सव मनाया गया

Md Mumtaz

खलारी: डकरा स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार की देर शाम एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के तत्वाधान में ज्ञान दीपदान उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के लोगों ने बारी-बारी से डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं महात्मा बौद्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वहीं लोगों ने बाबा साहेब के द्वारा लिखे गए संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। जिसके बाद पुरे पार्क में दीप जलाकर पार्क को प्रकाशमय किया गया। मौके पर एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के सचिव देवपाल मुंडा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंच के लोगों के द्वारा आज के दिन ही बौद्ध धम्म के प्रवर्तक गौतम बुद्ध ज्ञान की प्राप्ति कर जब लौटे तो कपिल वास्तु के ग्रामीणो ने

उनके स्वागत में लाखों दीप जलाकर ज्ञान दीपदान उत्सव मनाया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मंच के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि भगवान बौद्ध के जीवनी को पढ़ने के साथ इनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है वहीं सभी मंच के लोगों अपने बच्चों को संविधान के साथ बेहतर शिक्षा देने का की बात कही। वहीं रमेश गंझू ने बताया कि तथागत गौतमबुद्ध के ज्ञान दीपदान उत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष अमावस्या को मनाया जा रहा है, क्योंकि इसी दिन तथागत गौतम बुद्ध ज्ञान प्राप्त कर कपिलवस्तु वापस आए जिसके उपलक्ष्य में सम्राट अशोक ने अपने राज्य में घोषणा कार्तिक अमावस्या की दीप जलाकर उत्सव मनाया जाता है । इस मौके पर अमरलाल सतनामी, शंभुनाथ गंझू, जगदीश गंझू, नित्यानंद कुमार, रामेश्वर शर्मा, रामु सतनामी, भोला बाधेल, भीम गंझू, दीपेश स्वरूप,सहित अन्य लोग उपस्थिति थे।

Related posts