जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस की ओर से शनिवार साकची स्थित पुराना कोर्ट परिसर में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता अमरजीत कौर, विशिष्ट अतिथि वरीय अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी व सम्मानित अतिथि के रुप में अधिवक्ता बलाई पांडा, दिनेश कुमार पांडे, राजीव सैनी, अर्जुन सिंह, कुमार राजेश रंजन और दिवेंदु मंडल उपस्थित रहे। इस दौरान सभी अतिथियों ने वीर बाल दिवस मनाए जाने की महता पर प्रकाश भी डाला। साथ ही गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए उनके चारों वीर पुत्रों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वहीं गुरु गोविंद सिंह जी के बताएं मार्गों पर चलने का प्रण भी लिया। अंत में गुरु ग्रंथ साहब की वंदना के बाद सभी के बीच हलवा प्रसाद का वितरण भी किया गया। मौके पर अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, मनप्रीत सिंह, संजीव कुमार झा, नवीन प्रकाश, राजीव रंजन समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...