हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर : अब 60 नहीं 50 साल में ही मिलेगा वृधा पेंशन, जानें और क्या घोषणा हुआ

RANCHI : हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम शुरू हो गया है.मंच पर मुख्य अतिथि शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन समेत राज्य के सभी मंत्री मौजूद हैं.

वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 4 सालों में सरकार कई चुनौतियों का सामना करती रही, लेकिन सरकार ने विकास की गति को धीमी नहीं होने दिया. पिछली सरकार में लोग पेंशन के लिए भटकते रहते थे. हेमंत सरकार ने सबको पेंशन देने का काम किया है. जिला और प्रखंड स्तर पर रोजगार मेला लगाकर लोगों को रोजगार दिया. सरकार सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है.

Related posts