दो लाख रुपया की अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ एक की हुए गिरफ्तारी

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिला था की चांदपुर चेक पोस्ट से अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर आने वाला है। इसी आधार पर गुरुवार देर रात अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानान्तर्गत अन्र्तराज्यीय चेकपोस्ट चाँदपुर के पास विशेष चेकिंग के क्रम में अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर (वजन- करीब 205 ग्राम) के साथ सौरभ कुमार झा, उम्र करीब 34 वर्ष, पिता उदय कांत झा, सा. मिर्जानहाट हसनगंज, थाना बाबरगंज, जिला भागलपुर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया, इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी ने दी। साथ ही इस संबंध में मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 71/2024, दिनांक 05.04.2024, धारा 21(ए)/22(ए) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। काण्ड अनुसंधानान्तर्गत है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बरामद अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर का अनुमानित मुल्य करीब दो लाख रूपये है।

Related posts