रांची: पुलिस ने लोडेड पिस्टल और गांजा के साथ राजन कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पिस्टल, तीन गोली, चार किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नयासराय में राजन कुमार चौधरी उर्फ लालु के घर अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री की जाती है। सूचना के डीएसपी हटिया के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने राजन कुमार चौधरी के घर घेराबंदी किया गया, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। इसी क्रम में टीम ने उसे पकड़ा ।