पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन

संवाददाता
लातेहार:लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी से सभी को अवगत कराया। साथ ही एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों का मतदान लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराया।इसके अलावा बैठक में एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची पोस्टल बैलेट कोषांग को तय समय अनुसार उपलब्ध करने की बात कही। आगे उन्होंने जानकारी दी कि रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरकर डाक मतपत्र शाखा में जमा किया जायेगा। इसके आधार पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए पात्र हो पाएंगे। बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि अपने सभी कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में शामिल होना सुनिश्चित करें। अगर किसी का भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो फॉर्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करें।कहा कि इस प्रक्रिया के लिए संबंधित बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाईन वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर्स सर्विस पोर्टल के माध्यम से या 1950 पर बात कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं और अपना इपिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग, नोडल पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, डाकपाल, मुख्य डाकघर, रेलवे प्रबंधक, संबंधित विभाग के अधिकारी व कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related posts