आसान नहीं हैं पचम्बा थाना क्षेत्र की चुनौतियां

गिरीडीह:- विगत दिनों नरेंद्र कुमार यादव का पदस्थापन पचम्बा थाना क्षेत्र के 7वें थाना प्रभारी के रूप में हुआ है। उन्होंने मुकेश दयाल सिंह का स्थान लिया है। पचम्बा थाना में मुकेश दयाल सिंह का कार्यकाल बतौर थानेदार संतोषजनक कहा जा सकता है।

देखा जाए तो प्रायः शांत रहने वाले पचम्बा थाना क्षेत्र में समस्याएं एवं चुनौतियां वैसे कम भी नहीं हैं। यहां पर नदी- घाटों से प्रतिदिन होने वाले अवैध बालू उत्खनन और तस्करी, जमीन खरीद-फरोख्त के धंधे में कुकुरमुत्तों के तरह युवाओं का बढ़ता प्रचलन, सरकारी गैर मजरुआ जमीनों की सरेआम लूट-खसोट,कोयला तस्करी,ढिबरा तस्करी,जुआ,शराब के अड्डे और पचम्बा मुख्य शहर के आस-पास छोटी-छोटी बातों पर धार्मिक सौहार्द्र बिगड़ने का हालिया इतिहास ये कुछ ऐसी प्रमुख चुनौतियां हैं जिनसे पार पाना इतना सहज और सरल भी नहीं है।

पुलिस पैट्रोलिंग टीम के द्वारा अहले सुबह से लेकर देर रात तक अवैध कोयला, बालु, ढिबरा, पत्थर या अन्य गैर-कानूनी चीजों के तस्करों से मुद्रा मोचन और वसूली के आरोप लगते रहे हैं तो आम आदमी के घरों में होने वाले लड़ाई-झगड़ों तक में भी थाने में होने वाले सुलह के नाम पर पैसों के लेनदेन के मामले गाहे-बगाहे प्रकाश में आते रहे हैं।

Related posts