सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई की दर्दनाक मौत

संवाददाता
लातेहार : जिला मुख्यालय में रांची डाल्टनगंज मुख्य पथ पर करकट के पास स्थित गणपति पेट्रोल पम्प के पास ट्रक बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक ट्रक डाल्टनगंज की ओर से रांची की ओर जा रहा था और दोनो बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया जिसमे , जिसमे दोनो बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों मृतक जुगल प्रसाद उम्र 44 वर्ष और संतोष प्रसाद उम्र 40 वर्ष पिता स्व यमुना प्रसाद सगे भाई थे ।मृतक के परिजन को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
20 फीट तक घसीटते गए दोनों भाई, ड्राइवर हुआ फरार
डाल्टेनगंज से रांची जा रही ट्रक यूपी 25 सीटी-4283 दोनों भाई को करीब 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया। युगल प्रसाद का शव दो हिस्सों में बट गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और उप चालक मौके से फरार है।घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम और एसडीपीओ अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के लोग और परिजन इस घटना से नाराज होकर उग्र हो गए थे।और ट्रक के शीशा तोड़ा और गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की।मगर पुलिस और विधायक बैद्यनाथ राम के समझाने के बाद ट्रक में आग नहीं लगाया गया।उसके बाद परिजनों ने ट्रक चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।इस कारण दोनों और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।बाद में दो घंटे के बाद मुआवजा एवं अन्य मांग पूरा करने के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया।

Related posts