मुखिया और अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से किया पनशाला का उद्घाटन

पप्पू कुमार

मेदिनीनगर। विशन गर्मी को देखते हुवे सदर प्रखंड के राजवाडीह पंचायत के मुखिया अनुज कुमार त्रिपाठी और अधिवक्ता विक्रम त्रिपाठी के सौजन्य से पांकी रोड राजवाडीह में पनशाला का सुभारंभ किया गया।उद्घाटन के बाद मुखिया अनुज त्रिपाठी ने लोगों को मीठाई खिलाकर पनसाला का शुभारंभ किया।

मौके पर उपस्थित मुखिया अनुज त्रिपाठी ने कहा की शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही यह पनशाला खोली गयी है।इसका सीधा लाभ राहगीरों को मिलेगा।गर्मी के मौसम में प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए तपती धूप में यदि किसी को पानी मिल जाए तो वह अमृत के समान होता है। उन्होंने कहा कि गर्मी व तपति धूप ने घर से निकलना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में पानी पीने के चंद समय बाद ही गला सूख जा रहा है। प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता है।

पानी का महत्व हमें तब पता चलता है जब हमारा हलक सूख जाए और दूर-दूर तक जल नजर न आए तो लोगो को पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ जाता है।लोगो को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।ताकि हर जगह पानी की व्यवस्था हो और लोगो को गर्मी में पानी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।

Related posts