टाटा स्टील के वीपी ने विधिवत उद्घाटन कर मेहमानों का स्वागत किया
जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित टाटा जूलॉजिकल पार्क में लगभग 3 वर्ष पहले ही जू मास्टर प्लान पर काम शुरू हो चुका था। जबकि पिछले वर्ष जनवरी माह में पार्क का एंट्री गेट मरीन ड्राइव से शुरू हुआ था। साथ ही अब मास्टर प्लान के तहत मगरमच्छ और घड़ियाल का आगमन हुआ है। उक्त बातें सोमवार टाटा जूलॉजिकल पार्क में मगरमच्छ और घड़ियाल के बाड़े के उद्घाटन के दौरान टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी ने कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के तहत अभी और कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही जू अथॉरिटी एक्सेंज प्लान के तहत बहुत सारे पशु पक्षियों का आगमन बहुत जल्द टाटा जूलॉजिकल पार्क में होने वाला है।
फिलहाल आए हुए घड़ियाल और मगरमच्छ को नए बाड़े में शिफ्ट किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि सुबह के समय पार्क में आने वाले लोगों के लिए लेक के चारों तरफ ऐसी व्यवस्थाएं की गई है। ताकि उन्हें पूरा वियू मिल सके। इसी तरह जू के अंदर भी व्यवस्थाओं को मास्टर प्लान के तहत बदला जा रहा है और जिसका दीदार शहर वासी कर सकेंगे।