मेदिनीनगर : पलामू एसपी के निर्देश का पालन करते हुए हरिहरगंज पथरा ओपी थाना प्रभारी मंटू कुमार सिंह ने बालू माफियाओं पर नकेल कस दिया है।जिसके वजह से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मंटू कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर अपने क्षेत्र के बाटाने नदी से अवैध बालू का ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर उसे खनन विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।बताते चले की दो दिन पहले भी उन्होंने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था।
उस ट्रैक्टर को भी उन्होंने कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया है।आज कल देखा जा रहा है की बालू माफिया पुलिस के साथ मेलजोल कर अवैध बालू का खनन कर रहे है।परंतु मंटू कुमार सिंह ने अपने पथरा ओपी थाना क्षेत्र के सभी लोगो से आग्रह किया है की लोग अवैध बालू का खनन ना करे।अन्यथा कानूनी कार्रवाई के साथ साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।