पीसीसी निर्माण के दौरान आपस में भिड़े ग्रामीण, बढ़ते विवाद को देख मुखिया ने किया प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग

गिरिडीह:- देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसोगोंदो दिघ्घी के गिद्धाटांड़ स्थित रविदास टोला में एक पीसीसी निर्माण के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को लेकर स्थानीय लोग आपस में ही भिड़ गए। देखते-देखते बात गाली-गलौज और धक्का मुक्की तक जा पहुंची। स्थानीय मुखिया धनेश्वर यादव ने वहां पर उपस्थित लोगों को समझाने-बुझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।

 

मामले की जानकारी देते हुए मुखिया धनेश्वर यादव ने कहा कि गांव में एक पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है जिसके बनने से आस-पास के सभी लोगों को लाभ मिलेगा लेकिन कुछ लोग अपने घरों के सामने अनाधिकृत रूप से कब्जा जमा कर रखें हुए हैं तो कुछ लोग अपने मवेशियों को सड़क पर बांध देते हैं जिससे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

सड़क पर अपने मवेशियों को बांधने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि गांव में सभी लोग जिन्होंने मार्ग का अतिक्रमण किया है वे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर दें तो मैं भी यहां पर अपने मवेशियों को नहीं बांधुंगा।

बताते चलें कि ग्रामीणों के बीच उत्पन्न विवाद ने अचानक गाली-गलौज और धक्का मुक्की का रुप ले लिया जिसके बाद स्थानीय मुखिया ने प्रखंड प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने एवं उसका समाधान करने का आग्रह किया।

Related posts