जोगता थाना में शांति समिति की बैठक

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जानलेवा खेल दिखाने से परहेज़ करें: थानाप्रभारी

कतरास: रामनवमी व ईद के मद्देनजर जोगता थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई ।बैठक में दोनों त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं को उठाया और सुझाव दिए। थानेदार राजेश कुमार ने सरकारी गाइडलाइन के तहत दोनों त्योहारों को मनाने की अपील करते हुए कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अखाड़ा दल निर्धारित रुट पर ही अखाड़ा निकालें और समय सीमा के अंदर खत्म करें। उन्होंने कहा कि अखाड़ा दल के सदस्य जानलेवा खेल दिखाने से परहेज करें। मौक़े पर शकील अहमद, नंद दुलाल सेनगुप्ता, सुदर्शन सिंह, सुमित महतो, जावेद अंसारी, मो. अनसारुल, दुर्गा चरण मरांडी, जगदीश पासवान, मो शकील अंसारी, बीरू रजक, चंद्रभान सिंह, शंभू सिंह, स्वामीनाथ राम, अमन दत्ता आदि उपस्थित थे।

Related posts