प्रतिदिन 5-6 घंटे की जा रही है लोड शेडिंग
गिरिडीह:- गर्मी के दस्तक के साथ ही बिजली विभाग की मनमानी शुरू हो गई है। विगत कुछ दिनों से लगातार कई घंटे बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। दोपहर से लेकर रात 8 बजे तक प्रतिदिन बिजली की कटौती के कारण मुख्य रूप से रोजेदारों को दिक्कत हो रही है। इफ्तार के समय रोज बिजली गुल रहती है जिसके कारण रोजेदारों को इफ्तार बनाने और रोज़ा खोलने के समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बिजली विभाग इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने इसको लेकर मौन धारण किया हुआ है। उन्हें आम जनता को होने वाली परेशानियों से क्या लेना-देना? इनके कार्यालय में तो लगातार एसी चलता रहता है और सरकार तो इन्हें प्रति महीने मोटी रकम तन्खवाह के रूप में देती ही है।
वहीं जब इस बाबत विभाग के जेई से बात की गई तो उन्होंने शहर में प्रतिदिन 23 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने का खोखला दावा किया।
बहरहाल गर्मी का मौसम, बिजली की आंखमिचौली और विभागीय उदासीनता का तो आरंभ से ही चोली दामन का रिश्ता रहा है।