जमशेदपुर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह ने साकची स्थित कार्यालय में मंडल अध्यक्ष को सभी बूथों के लिए 50 पौधे समर्पित किए। साथ ही लोकसभा चुनाव में साकची मंडल अंतर्गत अच्छा काम करने के लिए अध्यक्ष ध्रुव मिश्रा को शॉल ओढा़कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “एक पेड़, मां के नाम” अभियान देश के प्रधानमंत्री का प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान के भाव का प्रतीक है। जिसे देश के सभी नागरिक को अपने व्यक्तित्व में शामिल करने की आवश्यकता है। मौके पर योगराज सिंह, गौरी शंकर, राजेश सिंह, लखविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, अमनदीप सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।
एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत भरत सिंह ने बांटे 50 पौधे
