पौधारोपण व सोख्ता आम आदमी की जिम्मेवारी : आशीष भारद्वाज

मेदिनीनगर : पौधारोपण व सोख्ता के लिए आम आदमी को खुद से सचेत रहने की आवश्यकता है। प्रकृति प्रदत्त संसाधनों को संरक्षित करना हमारी स्वयं की जिम्मेवारी है, आप अपने घर के जीतने भी यूज्ड पानी है उसको घर के अंदर ही एक पनसोखा बनाकर डिस्चार्ज करे ताकी अंडरग्राउंड वाटर मैंटेन होने में सुविधा हो। उक्त बातें ‘पानी यात्रा’ के तीसरे दिन पलामू की आवाज युवा तुर्क आशीष भारद्वाज ने कहा।

श्री भारद्वाज शुक्रवार को युवाओं की टीम के साथ निमिया क्षेत्र के सदर थाना, ज्ञान निकेतन स्कूल, महाराणा प्रताप क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे। नगरनिगम क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट के निराकरण हेतु चलाऐ जा रहे जनजागरण अभियान श्री भारद्वाज ने कहा कि जल संचयन के लिए आम आदमी को अपने अपने घरों में पनसोख्ता, घर के बाहर पौधारोपण करने की आवश्यकता है। हमें सरकार के भरोसे नहीं रह कर बल्कि खुद से इस पर पहल करना चाहिए। श्री भारद्वाज ने कहा कि आज भूगर्भ जल स्तर दिनों-दिन निचे जा रहा है उसके पिछे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन है और अभी हम नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।

आज के यात्रा में मनीष सिंह,पिंकु तिवारी,नवीन तिवारी,शैलेश तिवारी,धनंजय रॉय,रवि शर्मा,बबलू चावला, अमीत सिन्हा,रितेश कुमार टिंकू,साहेबजी नामधारी, चंदन तिवारी,इन्दु तिवारी,आशा शर्मा,वैजन्ती जी,चंदन तिवारी,निरंजन मेहता,शशांक सुमन,संदीप प्रसाद,दीपक प्रसाद,दिलीप गिरी,ज्ञानेश तिवारी,राहुल गुप्ता,संजीत पांडेय,वीरमणि तिवारी,शशिकांत तिवारी,अमित पाठक,सुमित पाठक,राकेश तिवारी,सूरज सिंह,रौशन पाठक,ईशान सिंह,गोलू दूबे उपस्थित रहे।

Related posts