हर शुक्रवार को प्लाई दुकान बंद रखे जाने का लिया गया निर्णय
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड एवं केरेडारी प्रखंड के प्लाई व्यवसाययों की बैठक ढेंगा स्थित स्पाई कैफिये में हुई. इसकी अध्यक्षता रामचंद्र राणा ने किया जबकि संचालन टुकेश्वर प्रसाद ने किया.
दोनों प्रखंड को मिलाकर पाल संगठन की गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष राजकिशोर राणा, (राज पलाई), सचिव राणा पाल के हेम देव राणा, कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद टुकनारायण प्रसाद ( पूजा प्लाई), एवं सदस्य अभिषेक राणा (एन के प्लाई होम ),संतोष राणा (संतोष प्लाई )राकेश राणा (जय श्री प्लाई) ,रामचंद्र राणा (आरके फर्नीचर एंड प्लाई), विनोद प्रजापति (संदीप प्लाई ),प्रभु राणा (प्रभु प्लाई )विजय राणा (विजय प्लाई) , दीपेंद्र राणा (दीपेंद्र पलाई ) लालधारी साव (लाल प्लाई ),राजेश राणा (लक्ष्मी प्लाई ), नरेश राणा (नवीन प्लाई ),नवीन पुसन कुमार (मां दुर्गा हार्डवेयर) राजेश गुप्ता (महामाया प्लाई), शिवनाथ प्रसाद दांगी (शिव प्लाई), अशोक राणा (प्रीति प्लाई), बैठक में बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को सभी प्लाई दुकान बंद रखे जाएंगे.