बड़कागांव : बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू की गई .इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तारणी प्रसाद ने किया . व संचालन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने किया. यह प्रशिक्षण 24 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक चलेगा.प्रशिक्षण सीआरपी अजय कुमार द्वारा दिया गया. सीआरपी अजय कुमार ने कहा कि विद्यालय का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा होता है. आप विद्यालय से संबंधित विषयों पर सलाह दे सकते हैं. प्रशिक्षण में विद्यालय में पठन-पाठन मध्यान भोजन , बच्चों की सुविधाओं पर बताया गया. प्रशिक्षण प्रधानाध्यापक अशोक कुमार , शिक्षिका चंद्रावती वर्मा द्वारा भी दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि विद्यालय संचालन में विद्यालय के प्रबंधन का ही सहयोग करना होता है. मौके पर अध्यक्ष तारणी प्रसाद, सचिव सह प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, संयोजिका सावित्री देवी ,पिंकी देवी ,शारदा देवी, जीरीवा कुमारी, शर्मिला देवी, पूनम देवी, संजय राम, बाल संसद से सागर कुमार समेत कई सदस्य शामिल थे.