पलामू में प्रधान मंत्री आगमन को लेकर शहर के विभिन्न होटलों की जांच की गई

मेदिनीनगर: पलामू जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पलामू पुलिस अलर्ट है। मेदिनीनगर शहर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी देवदत्त पोद्दार के निर्देश पर टीओपी 3 प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र के होटल क्राउन प्लाजा,ब्लूबर्ड, चंद्रा की गहनता पूर्वक जांच किया।वही टीओपी वन,टीओपी टू प्रभारी के द्वारा शहर के तमाम होटलों की गहनता पूर्वक जांच की।जांच के क्रम में होटलों में ठहरने वाले लोगों की रजिस्टर में इंट्री देखी गई। उन्हें ठहराने के लिए समुचित प्रक्रिया का पालन किया गया है या नहीं इसकी भी जानकारी ली गई। कमरा बुक कराने के लिए पहचान आईडी ली गई है या नहीं यह भी जांचा किया गया। होटलों में सीसीटीवी की व्यवस्था है या नहीं यह सब देखा गया। रजिस्टर मेंटेन नहीं होने को लेकर कई होटल संचालकों को पुलिस कर्मियों ने सख्त चेतावनी भी दी और कहा कि अगली बार से रजिस्टर मेंटेन नहीं पाया गया तो होटल संचालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही जिन होटलों में सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया उन होटल चालकों को सीसीटीवी कैमरा ठीक करवाने की सलाह दी गई।वही पुलिसकर्मियों द्वारा होटल में ठहरे लोगों की बैग और पहचान पत्र भी जांच की गई।मौके पर टिओपी 1,2,3 प्रभारी,टाइगर मोबाइल के जवान राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार,परवेज खान,सहायक पुलिस प्रफुल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts