सामाजिक पुलिसिंग के तहत एसएसपी ने बच्चों को कराया जू का भ्रमण, पठन पाठन और खेलकुद की सामग्रियां भी बांटी

 

जमशेदपुर : सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत रविवार एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने डुमरिया थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम लखाईडीह के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के बच्चों को टाटा स्टील जुलोजिकल पार्क (जू) का भ्रमण कराया। इस दौरान उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल, स्कूल बैग के साथ-साथ खेलकूद से जुड़ी सामग्रियों का वितरण भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सामाजिकता के साथ-साथ लोगों के बीच पुलिस को सहयोगी के रुप में अपनी पहचान बनाना है।

Related posts