जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगो के साथ मुफस्सिल पुलिस ने की बैठक

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: रविवार को मुफस्सिल थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीपीओ डीएन आजाद, थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य समेत अन्य उपस्थित थे।

इस दौरान एसडीपीओ ने कहा पुलिस और पब्लिक के बीच एक अच्छा संबध स्थापित करना चाहिए, ताकि समाज में फैले कुरीतियों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा मामूली विवाद को गांव में ही निपटाएं। जरूरत पड़ने पर पुलिस मदद करेगी। यदि गांव स्तर पर मामला नहीं सुलझा तो निर्भीक होकर थाना आएं। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने कहा क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ, अवैध शराब एवं लॉटरी की बिक्री सहित अन्य समाज विरोधी कार्य को रोकने के लिए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति पुलिस का साथ दें। जहां कहीं भी समाज विरोधी कार्य हो रहा हो इसकी सूचना दें, पुलिस उस पर एक्शन लेगी। सूचना देने वालों का पहचान गोपनीय रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा अपराध को रोकने के लिए भी पब्लिक का साथ चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा सामने लोकसभा चुनाव है। चुनाव के दौरान उपद्रव या अशांति नहीं फैलाना है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य को समाप्त करना है, इसके लिए सभी प्रशासन का साथ देंगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने हेतु लोगों से सुझाव मांगे। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया इन सुझावों पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts