कतरास: निचितपुर-1 पंचायत के अंतर्गत निचितपुर की दलित समाज की बेटी नेहा के साथ हुई दरिंदगी एवं निर्मम हत्या के शिकार परिवार से जिला परिषद प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता राजेश राम आवास पहुंच मुलाक़ात किया एवं परिवार के लोगो को हिम्मत से काम लेने का सांत्वना दिया. श्री राम ने कहा लड़की की परिवार के सभी सदस्य काफी दुखी मर्माहत हैं लड़की की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिजन हत्यारों को जल्द से जल्द सजा देने का गुहार कर रही है. लड़की की गुमशुदा होने के दूसरे दिन ही परिवार के लोगों ने कतरास थाना को सूचना दी थी परंतु पुलिस महकमा सोया रहा और आबादी से भरे हुए क्षेत्र उमाशंकर क्लिनिक रोड में झाड़ियां के पीछे 6 दिन बाद बुरी तरह से कुचली हुई लाश बोरा में बंधा हुआ मिला। लाश मिलने के तीन दिन बाद भी प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। अगर जल्द से जल्द करवाई नहीं की जाती है। तो हम जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ऐसी घटनाओं को देखकर सभी लोग अपने घर से मां बेटी बहन को स्कूल कॉलेज बाजार आदि स्थानों पर भेजने से डर रहे हैं इस तरह दरिंदे खुलेआम किसी के साथ बलात्कार कर हत्या कर देते हैं। बताया लड़की की गुमशुदा होने के दूसरे दिन कतरास थाना को जानकारी देने के वावजूद पुलिस गहरी निंद्रा में सोइ हुई थी. कहा लड़की के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर भीड़ भाड़ जगह फेक कर हत्यारा आराम से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस जल्द से जल्द हत्यारा को नहीं पकड़ा तो पूरा गाँव आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे जिसका सारा जिम्मेदारी पुलिस पर होगी.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...