जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत स्लैग रोड में गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सात माह की बच्ची और उसके भाई को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान टक्कर से दोनों दूर फेंका गए। साथ ही भागने के क्रम में कार चालक बच्चे को कुछ दूरी घसीट कर ले गई। वहीं कार रोककर चालक मौके से फरार हो गया। जबकि कार सवार तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और पिटाई करते हुए बंधक बना लिया। मौके पर लोगों ने कार में तोड़-फोड़ भी की। जिसके बाद घायल बच्ची और उसके भाई को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जिसमें राजीव कुमार और उसकी सात माह की बहन काव्या शामिल है। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए युवकों को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ वाहन में बैठाने की कोशिश की। मगर गुस्साए लोग पुलिस के सामने ही युवकों की पिटाई करने लगे। वहीं लोगों ने पुलिस वाहन को घेरकर हमला करना शुरू कर दिया। इधर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाने पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...