बड़कागांव में की गई ग्वांट की पूजा, भराई के बाद ग्वांट ने कहा गांव में अच्छी पैदावार होगा 

 

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव में शनिवार को बालिका उच्च विद्यालय के बगल में तीज पर्व के मौके पर ग्वांट की पूजा की गई. मौके पर ग्राम नायक (पाहन )घनश्याम कुमार ग्वांट भराई कर गांव के लिए सुख शांति का भरोसा दिलाया. 70 वर्षीय द्वारिका महतो, 95 वर्षीय देवल भुइयां ने बताया कि बड़कागांव में हम लोग के पूर्वज से ही तीज पर्व के दूसरे दिन देवी मंडप में माता भगवती एवं 36 देवियों भक्ताईंन पर सवार होती है. यहां भूत भराई होती है.एवं सिमल के पेड़ में ग्वांट की पूजा होती है. ग्वांट गांव का देवता होता है .वह पूरे गांव को रक्षा करता है .विकास की ओर गांव को ले जाता है .आज भी पूर्वजों की भांति ग्वांट की पूजा की गई .देवी मंडप में पूजा अर्चना करने के बाद सिमल के पेड़ के नीचे गांव का पहन ग्राम नायक घनश्याम कुमार को बाजे गाजे के साथ लाया गया. जहां पूजा अर्चना करने के बाद गांव का देवता उसे पर सवार हो गया .बाजे गाजे के साथ वह ग्वांट भराई करने लगा. मौके पर ग्वांट ने ग्रामीणों से कहा कि हमारा गांव बीमारियों एवं दुश्मनों से सुरक्षित हैं .हमारा गांव हरा भरा रहेगा. हमारा जो रास्ता को बंद कर दिया गया है, उसे पुनः खोल दिया जाए .अगर आप लोग इस पर पहल नहीं करेंगे तो हम अपना शक्ति दिखा देंगे .उन्होंने एक ग्रामीण के सवाल पर कहा कि युवकों के संदेहात्मक मौत में कुछ गलत लोगों का हाथ है .उसे आप लोग पकड़ कर सजा दिलवाइए .मौके पर द्वारिका महतो,पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मनाथ शिक्षक महतो, राम लखन महतो ,कार्तिक राम, बिल्टू राम, जागेश्वर राम, सरोज महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Related posts

Leave a Comment