प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के सातवें दिन गोरडीह में हुए कई धार्मिक अनुष्ठान, भक्तिमय रहा पूरा क्षेत्र

गिरिडीह:-बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंचायत खैरीडीह के ग्राम गोरडीह में जय माता रानी सेवा समिति गोरडीह के द्वारा नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 राम चरित्र मानस सह हनुमान एवम देवी प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ के सातवें दिन सोमवार को सुबह परिक्रमा के पश्चात भगवान हनुमान की प्रतिमा को ढोल नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

सातवें दिन भगवान हनुमान के नगर भ्रमण के बाद यज्ञाचार्य शैलेन्द्र आनंद कृष्ण जी महाराज एवम उनके सहयोगी ने मुख्य पुजारी डॉक्टर सुरेंद्र विश्वकर्मा उनकी धर्मपत्नी ,सहायक पूजारी अर्जुन चौधरी ,केदार यादव ,दशरथ यादव आदि लोगों की धर्मपत्नी को वेद पाठ ,वेदी पूजन ,मंडप पूजन ,नगर भ्रमण के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति का स्थापना कराया गया,जबकि संध्या 7:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00बजे तक देवी प्रतिभा जी एवम महायज्ञ आचार्य के द्वारा प्रवचन कथा सुनाया गया। अंत में आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।

 

इस दौरान हजारों के संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहे ।मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बताया गया की महायज्ञ का कार्यक्रम नौ दिवसीय है,कल पुनः पूजा अर्चना के साथ शाम में प्रवचन का आयोजन किया जाएगा तथा दिनांक 18/04/2024 को भंडारा का आयोजन रखा गया है। शाम को भक्ति जागरण की प्रख्यात गायिका निधि मिश्रा अपनी टीम के साथ भक्ति जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

Related posts