जमशेदपुर : पोटका प्रखंड में जैसे-जैसे टुसू पर्व सामने आता जा रहा है। वैसे-वैसे गांव के भोले-भाले ग्रामीण पुरुष ठगी का शिकार होते रहते है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को टांगराईन पंचायत शिंलिग गांव में देखने को मिला। बताया जा रहा है कि धनंजय गुप्ता नामक युवक खराहना गांव नातिया खाईमुर, बिहार का रहने वाला है। वह बाइक संख्या यूपी 65 डीएक्स – 3955 से शिंलिग गांव आकर पैंट शर्ट पीस के साथ-साथ 800 रूपए में विभिन्न कंपनी का मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक भी बेच रहा था। इस दौरान ग्रामीण लेपा सरदार और संजय सरदार ने उसे खरीदा। मगर कुछ देर बाद जैसे ही दोनों ने पावर बैंक को खोल तो उसमें एक पुराना बैटरी के साथ कुछ सर्किट लगा हुआ था। साथ ही मिट्टी भी भरा हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों ने व्यापारी को पकड़ा और ग्राम प्रधान ठाकुर सोरेन तथा पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों को यह किस्सा सुनाते हुए ठगी के आरोपी को सौंप दिया। वहीं आरोपी धनंजय गुप्ता ने अपना गलती स्वीकार करते हुए सभी से माफी मांगकर छोड़ देने का आग्रह भी किया। मगर तब तक पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों ने स्थानीय थाना कोवाली में मामले की सूचना दे दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...