अध्यक्ष -1 , कार्यकारी अध्यक्ष -1, महासचिव -1, कोषाध्यक्ष -1, संगठन सचिव 1, उपाध्यक्ष – 5, सह सचिव – 5 पदों के लिए 25 सदस्य चुनाव मैदान में,अब मुकाबला होगा दिलचस्प, 27 फरवरी को स्क्रूटनी और 3 मार्च को मतदान
कतरास: प्रेस क्लब कतरास के चुनावी प्रक्रिया के तहत आज तीसरे दिन नामांकन पर्चा वापस करने की समय सीमा समाप्त हो गयी। नामांकन के प्रथम दिन 24 फरवरी को 17 एवं दूसरे दिन 25 फरवरी को 8 सदस्यों ने विभिन्न पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 24 एवं 25 फरवरी को मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए 3 इंद्रजीत पासवान, जीतेंद्र पासवान, निकेश कुमार पांडेय, महासचिव पद के लिए 3 विनोद कुमार रजक, राम कुमार पांडेय, विनय वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए 2 शंकर प्रसाद साव, अब्दुल हमीद अंसारी, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 सुधीर कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, 2 संगठन सचिव पद के लिए धनजी यादव, सत्येंद्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष पद के लिए 7 सुभाष चंद्र मिश्रा, तफाजुल अंसारी, सियाशरण मनोज, जीतेंद्र कुमार जीतू, पिंटू कुमार शर्मा, सोहन कुमार विश्वकर्मा, मो. जमीर अंसारी, सह सचिव पद के लिए 6 सुनील बर्मन, दीपक कुमार गुप्ता, सामीद खान, चंदन कुमार हजारी, उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार चौहान सहित 25 सदस्यों ने
क्लब के संरक्षक सह निर्वाचन प्रबंध समिति के चुनाव पदाधिकारी दिलीप वर्मा, उमेश श्रीवास्तव, अजय राणा, राजकुमार मधु, मुस्तकीम अंसारी के समक्ष उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनावी प्रक्रिया के अगले दौर में 27 फरवरी 2024 मंगलवार को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी व प्रत्याशियों की घोषणा व मतदान सूची जारी कर दी जाएगी। चुनाव 3 मार्च 2024 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है.