14 फरवरी 2025 शुक्रवार को सिमरिया डाड़ी चौक में बना शहीद राजेश कुमार साहा स्मारक स्थल पर पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई सदस्यों द्वारा पुलवामा शहीदों के याद में छठी बरसी सादे समारोह मे मनाई गईं। सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया गया, साथ ही उन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मोमबती जलाया गया।
बताते चलें 14 फरवरी 2019 ई. दोपहर 03.00 बजे श्रीनगर के पुलवामा मे जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने CRPF के काफिले मे विस्फोटक लदे वाहन से टक्कर मार दी थी,इस हमले मे CRPF के 44 जवान शहीद हो गए थे।
इस प्रोग्राम में पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड चतरा जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा, सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष किसून राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, आशुतोष कुमार सिंह, राजदीप सिंह, रणधीर कुमार, जीवन राम, किशोर राम शहीद राजेश साहा के पिता शिवनारायण साव, भाई बिरेंदर कुमार व सैकड़ों ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी इस प्रोग्राम का गवाह बने। भीड़ के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा पैरेंट्स अपने बच्चों को सेना में भेजें इससे और भी उज्जवल भविष्य कहीं भी नहीं है। अंत में भारत माता की जयकारे व बंदे मातरम की उद्घोष के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।