लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज, अधिकारी बर्खास्त, दो सस्पेंड, पांच अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर. योगी सरकार कार्यों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कार्यों में लापरवाही करने वाले मुजफ्फरनगर के चकबंदी आयुक्त को बर्खास्त कर दिया है. मेरठ के सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार नीरज और इटावा के चकबंदी लेखपाल ओम नारायण को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा इटावा के ग्राम बनी में कामों की अनियमितता पर चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता, सहायक चकबंदी अधिकारी, संतोष कुमार यादव और अखिलेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.

बलिया में कार्यरत चकबंदी अधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह की एक वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोकने व अमरोहा में कार्यरत सहायक चकबंदी अधिकारी नितिन चौहान के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है.

 

Related posts