हजारीबाग: आज पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड का मासिक बैठक साहा मार्केट, बाबूगांव चौक, हजारीबाग में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा एवं संचालन हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष रितेश सिंह ने किया। संगठन के उत्थान हेतु सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपना विचार रखा, बाद में संगठन की मजबूती के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किया गया। अंत में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि जब तक हम लोग और भी मजबूती के साथ एकजुट नहीं होंगे तब तक दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में आरक्षण लागू नहीं होगा। इसलिए सभी सदस्यो को और भी मजबूती के साथ आगे आना होगा। अंत में दो नए सदस्य अजय प्रसाद और महेंद्र गोप को माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही 14 फरवरी 2024 को पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भी निर्णय लिया गया। वंदे मातरम और भारत माता की जयकारे के साथ मीटिंग का समापन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा, उपाध्यक्ष कुलेश्वर प्रसाद मेहता, उपकोषाध्यक्ष वासुदेव साहू, हजारीबाग जिला शंकर सिंह, उपाध्यक्ष रितेश सिंह, पूर्व सचिव अजीत सिंह, वरिष्ठ सलाहकार ह. कैप्टन अवध कुमार भारती “रिटायर्ड, वरिष्ठ सलाहकार इंस्पेक्टर भोलानाथ प्रसाद “रिटायर्ड, वरिष्ठ सलाहकार ह. कैप्टन आर के प्रसाद “रिटायर्ड, सदस्य मधुसूदन प्रसाद, दिलीप सिंह, दीपक कुमार,अजय प्रसाद, महेंद्र गोप समेत कई पूर्व सैनिक शामिल थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...