जमशेदपुर : रविवार 28 अप्रैल को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 47 वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक रायपुर में आयोजित होने वाली है। वहीं झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल नीलांबर झा व राजेश पांडेय, महामंत्री सिद्धनाथ सिंह, कार्यसमिति सदस्य सार्जेंट राजेश कुमार, सैन्य मातृशक्ति महासचिव मंजुला व संयोजिका पूनम समेत परिषद के 6 सदस्यों की टोली 27 अप्रैल शनिवार को रायपुर के लिए रवाना हुई। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी करेंगे। साथ ही सैन्य मातृशक्ति का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्षा कौल करेंगी। इस वार्षिक सम्मेलन में पूरे देश के सभी राज्यों के प्रदेश पदाधिकारी के साथ साथ सैन्य सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में संगठन के वार्षिक कार्यकलापों की समीक्षा की जाएगी। वहीं अगले एक वर्ष में आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी। संगठन के प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने, वीर गौरव ग्राम योजना का मूल्यांकन, मोइरंग यात्रा समीक्षा व संगठन के वार्षिक बजट का अनुमोदन इस बैठक का मुख्य विषय रहेगा। इसके अलावा बदलते वैश्विक परिदृश्य में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में गौरव सेनानियों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा भी की जाएगी। इसमें शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों को परिषद के जिलाध्यक्ष हवालदार विनय यादव एवं महामंत्री जितेंद्र सिंह ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पुष्पगुच्छ देकर विदाई भी दी। मौके पर हवलदार अवधेश कुमार, एमडब्ल्यूओ एसके सिंह, मनोज कुमार, रामनवमी सिंह, जय प्रकाश समेत अन्य भी मौजूद थे। इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े सभी साथी ने मिलकर संगठन की गरिमा और सम्मान को यश और कीर्ति के शिखर पर ले जाने का संकल्प भी लिया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...