रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के ‘पंख’ कार्यक्रम में नेतृत्व, करुणा और सामुदायिक सेवा पर विशेष सत्र आयोजित

 

जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (आरवाईएलए)’ के तहत ‘पंख’ कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को नेतृत्व, करुणा और सामुदायिक सेवा के प्रेरणादायक सत्रों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसकी शुरुआत सुबह 7 बजे सोल नेचर वॉक से हुई। इसका नेतृत्व प्रतिभा टुडू ने किया। इस सत्र ने प्रतिभागियों को आत्मशांति और विचारशीलता के महत्व से परिचित कराया। जिसके बाद रोटरी अध्यक्ष डॉ अमित मुखर्जी ने ‘लाइफ बैलेंस शीट’ पर प्रेरणादायक सत्र लिया। जिसमें आत्ममंथन और व्यक्तिगत विकास पर जोर भी दिया गया। टाटा स्टील के चीफ लॉजिस्टिक्स आरटीएन जगजीत सिंह ने ‘लीडरशिप एंड कंपैशन’ पर सत्र लिया। जिसमें नेतृत्व और करुणा के महत्व को रेखांकित किया। वहीं पीडीजी आरटीएन संदीप नारंग ने ‘गोल्स – वेन आर यू गोना स्टार्ट’ पर चर्चा कर युवाओं को अपने लक्ष्यों के प्रति प्रेरित किया। प्रतिभागी खरसावां के मुर्गाघुटू गांव का दौरा करने गए। जहां रोटरी संचालित स्कूल में श्रमदान के जरिए सड़क निर्माण और ग्रामीण जीवन की चुनौतियों को समझा। इस दौरान झारखंड के पारंपरिक नृत्य और संस्कृति से रूबरू होने का अवसर भी मिला। कार्यक्रम के अगले सत्र में सामूहिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और टीम वर्क का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन सुचंदा बनर्जी, अभिजीत मुखर्जी, वीना मुंद्रा और सुनीत कुमार ने किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के कई सदस्य और करीम सिटी कॉलेज मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने मीडिया कवरेज संभालते हुए अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम ने युवाओं में नेतृत्व और सामुदायिक सेवा की भावना को प्रोत्साहित भी किया।

Related posts

Leave a Comment