जमशेदपुर : रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन सुंदरनगर द्वारा “आर्ट थेरेपी” की नई पद्धति (पहली बार झारखंड या फिर भारत में) द्वारा वाहिनी के कार्मिकों के लिए 5 दिनों का विशेष सेशन किया गया। साथ ही जवानों के मानसिक स्वास्थ्य को आर्ट थेरेपी द्वारा विकसित करने की कोशिश की गई है। जिसमें कार्मिकों को बेहतर परिणाम भी मिला। मास्टर इन आर्ट थेरेपी पुणे से क्वालिफाइड टीचर अनुश्री भार्गव द्वारा इस विशेस सेशन को आयोजित किया गया। उक्त जानकारी 106 बटालियन के इंस्पेक्टर अनूप ओझा ने दी।
पहली बार रैफ 106 बटालियन ने आयोजित किया आर्ट थेरेपी की नई पद्धति
