रांची : ओडिशा के 26वें राज्यपाल के तौर पर रघुवर दास ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
शपथ के बाद राज्यपाल को राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्हें ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विद्युत रंजन षड़ंगी ने शपथ दिलाई है।
भुवनेश्वर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रांची के सांसद संजय सेठ, जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक बिरंची नारायण, झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर और रघुवर दास की पत्नी व पुत्र समेत झारखंड के कई नेता शामिल हुए.